सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोमवार को धर्म स्थलों के खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए लोगों का तांता लग गया। आवश्यक सावधानी बरतते हुए लोगों ने दर्शन पूजन किए। शहर के गजिया स्थित श्री रामजानकी मंदिर, छितनी तालाब स्थिति शिव मंदिर, मर्यादपट्टी स्थित हरि मंदिर सहित अन्य मंदिरों व पूजा स्थलों पर दिन भर लोगों को आवागमन बना रहा। उधर मंस्जिदों में शर्तों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई।
शासन की मंशा के अनुसार सोमवार से धर्म स्थलों को आवश्यक शर्तों के साथ खोल दिया गया। सुबह साफ-सफाई होते ही दर्शन पूजन करने वाले मास्क लगाकर मंदिरों में आवागमन करने लगे थे। विशेषकर महिलाओं में दर्शन पूजन को लेकर उत्साह देखा गया लेकिन गाइड-लाइन के अनुसार दूर से ही लोगों ने दर्शन कर अपनी श्रद्धा का परिचय दिया। भीड़ न जमा हो इसके लिए पहले से व्यवस्था की गई थी। श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पं. बागीश ने बताया कि शासन की गाइड-लाइन के अनुसार ही दर्शन पूजन कराया जा रहा है। इसी तरह ज्ञानपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर, गोपीगंज के बड़े शिव मंदिर भी दर्शन पूजन के लिए खुल गया।
उधर मस्जिदों में भी नमाज के दौरान एहतियात से काम लिया गया। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज परवेज ने बताया कि पांच लोगों के साथ ही मस्जिद में नमाज अदा की जा रही है। इसके अलावा अन्य सावधानियां बरती जा रही हैं।