सकलडीहा: पीडब्ल्यूडी विभाग ने कस्बा में सड़क और नाली निर्माण के दौरान अवैध रूप से बने दर्जनों पक्के मकानों को चिन्हित किया है। सोमवार को भूस्वामियों ने स्वंय जद में आए मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कस्बावासियों में खलबली मची रही।
कस्बा में पौने चार करोड़ की लागत से 1850 मीटर लंबी और सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वहीं 80 सेंटीमीटर चौड़ी और 90 सेंटीमीटर गहरी नाली और दो मीटर चौड़ी पटरी (इंटर लॉकिग) बनाई जानी है। कई दुकानें नाली के लिए चिन्हित भूमि पर बनी होने पर विभाग द्वारा हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस क्रम में दुकानदारों ने दर्जनों अवैध अतिक्रमण को स्वंय तोड़ना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई अवैध अतिक्रमण को विभाग द्वारा अनदेखी किया जा रहा है। अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी सुदामा यादव ने बताया कि नियमानुसार अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। किसी के साथ भेदभाव का आरोप निराधार है।