कोरोना संकट काल में संक्रमण की चुनौतियों से जूझते हुए दायित्वों का निर्वहन करने वाले रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने गुरुवार को डीआरएम कार्यालय में सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देकर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उनके कार्य की सराहना की। साथ ही आगे भी इस तरह की संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए खड़ा करने की अपील की।
कोरोना काल में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे ने कई प्रयास किए। रेल कालोनियों में दवा का छिड़काव कराना हो या रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को मास्क व सैनिटाइजर, आयुर्वेदिक दवा का वितरण करना अथवा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को भोजन व पानी देना। हर काम में रेलवे ने अपने को सफल साबित किया। जंक्शन से गुजरने वाली लगभग 40 से 42 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के श्रमिकों को खाना व पानी देने के लिए कई विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।
डीआरएम ने कहा इस तरह जज्बे के साथ संकट की घड़ी में लोगों की सेवा करनी चाहिए। यही समय होता है जब हम दूसरों के लिए कुछ कर पाते हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम राकेश रोशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय अतुल कुमार, आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा, सीनियर डीओएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीएमई श्रवण कुमार, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, डीसीएम मोहम्मद इकबाल अहमद उपस्थित थे। ये कर्मचारी हुए पुरस्कृत