कर्मनाशा नदी के पुल की क्षतिग्रस्त रेलिग दुर्घटना को दावत दे रही है। क्षतिग्रस्त रेलिग के चलते पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन रेलिग मरम्मत को लेकर उदासीन बना हुआ है। बता दें कि कर्मनाशा नदी के पुल की रेलिग एक माह से क्षतिग्रस्त है। साथ ही विद्यालय के समय छोटे बड़े छात्रों का आवागमन रहता है। रेलिग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में लोगों को हर समय भय बना रहता है। रेलिग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक रेलिग मरम्मत नहीं हो पाई है। राजन मिश्र, चंद्रमा प्रसाद, रामजी, शमशाद अहमद ने रेलिग मरम्मत की मांग की है।