अनलॉक-1 में छूट के बाद तहसील परिसर में बुधवार को चहल-पहल दिखी। तहसील पहुंचे फरियादी अपनी समस्याओं के निपटारे को लेकर विभागों के चक्कर काटते दिखे। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के लगभग 70 दिन बाद तहसील परिसर गुलजार दिखा। फरियादी अपने अधिवक्ताओं से मिलकर समस्याओं के समाधान की चर्चा करते दिखे। तहसील के सभी कार्यालय खुले रहे और तहसीलकर्मी भी अपने कार्यो में व्यस्त दिखे। तहसील परिसर में साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन भी शुरू हो गया है। अधिवक्ता से लेकर स्टांप विक्रेताओं के पहुंचने से पूर्व की तरह तहसील परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तहसील में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।