सदर अस्पताल में काफी दिनों से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को रविवार को चालू कर दिया गया। जिलाधिकारी अमन समीर ने इसका उदघाटन किया। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ.जितेन्द्र नाथ ने बताया कि फिलहाल, इस अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ केवल गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन इसी नाम पर किया गया है। वहीं, जिलाधिकारी ने इसका संचालन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ लगे हाथ ट्रू-नेट मशीन से हो रही कोरोना की जांच के लिए बने लैब का भी शुभारंभ किया। हालांकि, ट्रू-नेट मशीन से कोरोना की जांच यहां पिछले कई दिनों से प्रारंभ है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मशीन से कैसे इसकी जांच होती है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर डीएम एवं सिविल सर्जन के अलावा उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.भूपेन्द्र नाथ, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी जावेद आबेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।