लाख प्रशासनिक चौकसी के बावजूद ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। ओवरलोड भारी वाहनों के परिचालन से सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ताहाल होती जा रही है। इसका नजारा प्रखंड क्षेत्र के टुड़ीगंज-चौगाई मुख्य मार्ग पर देखा जा सकता है। यह सड़क ओवरलोड वाहनों के परिचालन के चलते अत्यंत जर्जर हो गई है। अनेक जगहों पर सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है।
कहीं कहीं सड़क धंसने से दो से तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया है। जिसके चलते वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मार्ग पर सुबह से शाम तक रोहतास जिला के नासरीगंज से ओवरलोड बालू लदी ट्रकें गुजरती हैं। इन ट्रकों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। जबकि, यह सड़क कई गांवों को एनएच-84 तथा टुड़ीगंज स्टेशन को जोड़ती है। उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण जनता की सुविधाओं के लिए किया गया था।
लेकिन, समुचित देखरेख का अभाव तथा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगने के चलते सड़क की हालत बदहाल हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि बरसात के दिनों में सड़क की हालत इस कदर खराब हो जाती है कि वाहनों की कौन कहे, पैदल चलना भी दुष्कर कार्य प्रतीत होता है। ग्रामीण राजेश प्रसाद, संतोष सिंह, संजय कुशवाहा, श्रीभगवान यादव ने कहा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर जब तक प्रशासन द्वारा सख्तीपूर्वक रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक यह सड़क लोगों की परेशानी का सबब बनी रहेगी।