रेलवे ने कोरोना संकट काल में आरक्षण टिकटों के फॉर्म में बड़े बदलाव किए है। अब यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी पूरी डिटेल देनी होगी। जिसमें मकान नंबर से लेकर गली नंबर तक शामिल करना होगा। रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट लें या आइआरसीटीसी की वेबसाइट अथवा ऐप से, आपको सभी तरह की जानकारी देनी होगी। तभी आपको ट्रेन से यात्रा करने की इजाजत मिलेगी।
रिजर्वेशन टिकट के फॉर्म में अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली, कॉलोनी, शहर, तहसील और जिले की जानकारी देनी होगी। साथ ही, मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। जो यात्रा के समय साथ लेकर चलना होगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फैसला लिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने अपने सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस से सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया है। बक्सर के रेल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यात्री को रिजर्वेशन के समय सभी प्रकार की जानकारी देना अनिवार्य है।