लॉकडाउन में ढाई महीने से बंदी के बाद ब्रह्मपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का मंदिर सोमवार को खोल दिया गया। सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार दरवाजे से ही दर्शन होंगे। मूर्ति पर गंगाजल या फूल-माला नहीं चढ़ाया जा सकता। लॉकडाउन में 22 मार्च से ही बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर बंद कर दिया गया था। केवल पुजारी द्वारा दोनों समय पूजा-आरती की जाती थी। सरकारी दिशा निर्देशों के आलोक में सोमवार को मंदिर खोले जाने को लेकर मंदिर समिति के लोगों में कई तरह की दुविधा थी। लेकिन, आम लोगों की आस्था को देखते हुए शर्तों के साथ सोमवार को लगभग 10 बजे मंदिर खोला गया। इससे पहले चारों तरफ से मंदिर की साफ-सफाई की गई।
मुख्य मंदिर में जाने की स्वीकृति किसी को नहीं है। मंदिर के दरवाजे पर ही बैरियर लगाया गया है। किसी तरह के धार्मिक आयोजन भी नहीं किए जाएंगे। यही व्यवस्था माता पार्वती के मंदिर में भी की गई है। मंदिर के दरवाजे पर श्रद्धालु माता का दर्शन करेंगे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पांडे ने बताया कि सरकारी मार्गदर्शन के आलोक में मंदिर खोला गया है। श्रद्धालु दरवाजे से ही बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ एवं माता पार्वती का दर्शन करेंगे। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन तथा मास्क पहनना जरूरी है।