Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

अरब सागर में उठे Nisarga तूफान का बिहार पर भी असर, पटना समेत जगह-जगह बारिश


अरब सागर (Arabian Sea) में उठे तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) का साइड इफेक्ट बिहार पर भी दिखने लगा है। इस कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कम दबाव (Low pressure) का क्षेत्र बना हुआ है। कम दबाव के कारण ही शुक्रवार को राजधानी पटना (Patna) समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश (Rain) हो रही है। बारिश गुरुवार से ही शुरू है।

कम दबाव का क्षेत्र बनने से हो रही बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय कुमार के अनुसार तूफान से देश के मैदानी भागों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं। इससे बारिश हो रही है। बिहार के अलावा झारखंड में भी बादल छाए हुए हैं। वहां भी कई जगह बारिश हो रही है। बिहार के कई जिलों में गुरुवार को भी बूंदाबांदी हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार की बारिश के बाद तूफान का प्रभाव खत्म हो जाएगा।

मौसम में बदलाव का तापमान पर भी असर
मौसम में बदलाव का असर तापमान (Temperature) पर भी पड़ा है। गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह औसत तापमान से सात डिग्री सेल्सियस कम था। पटना में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad