बिहार में बुधवार को 177 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इस तरह अब राज्य में कुल कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 4273 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 26 हो गई है।
बिहार में बुधवार को कोरोना से दो संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से जमुई में 68 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। वहीं नवादा जिले के वारिसलीगंज में एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 गई है।
जमुई के गिद्धौर के दिग्विजय सिंह समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गए जिले के कोविड केयर यूनिट में भर्ती कोरोना संक्रमित 64 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मौत हो गयी। संक्रमित व्यक्ति जमुई जिले के खैरा प्रखंड के चौकीटांड गांव निवासी थे जो मुंबई से लौटे थे। कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गिद्धौर के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर यूनिट में इलाज के लिए रखा गया था।