पटना जिले में बुधवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से एक पटना सिटी के सुल्तानगंज का है। वहीं तीन आसपास के ग्रामीण इलाकों के प्रवासी मजदूर हैं। इस तरह पटना में अब कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 252 हो गई है। इनमें 190 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दो की मौत हो चुकी है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 60 रह गई है।
बुधवार को संक्रमित पाए गए लोगों में एक पटना सिटी के सुल्तानगंज, एक दुल्हिनबाजार, एक बाढ़ और एक मसौढ़ी का है। सिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ का संक्रमित व्यक्ति चेन्नई से, दुल्हिन बाजार का सूरत, जबकि मसौढ़ी का संक्रमित व्यक्ति पानीपत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटा था। तीनों अपने-अपने गांव में होम क्वारंटाइन में रह रहे थे। सोमवार को इनके सैंपल जांच के लिए लिये गए थे। अब इनसे जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनके सैंपल लेने की कार्रवाई गुरुवार को होगी। गांवों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों पर सिविल सर्जन की टीम लगातार निगाह रख रही है।