रविवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण ने अब बलिया शहर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस में मुरली छपरा ब्लॉक के दलन छपरा, शहर कोतवाली क्षेत्र के हरपुर व एक और काजीपुरा में पॉजिटिव केस मिला है। ये सभी लोग प्रवासी हैं।
इस तरह अब तक कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या जनपद में 57 हो चली है। वहीं कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 36 हो चली है। इस तरह अब जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 21 एक्टिव केस हैं। जिले में सबसे पहले एक ही दिन में 10 कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद 15 मई को 6 गांवों को हॉटस्पॉट बनाया गया था, तब इसे लेकर अब तक 23 दिनों में कुल 42 गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। स्वस्थ्य हो रहे मरीजों से
कम हो रहा भय
जनपद में जितनी तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसी अनुपात में कोरोना संक्रमण के शिकार लोग ठीक भी हो रहे हैं। बसंतपुर एल-वन अस्पताल से अब तक तीन चरण में कुल 36 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। इससे लोगों में कोरोना को लेकर जो भय व्याप्त था वह लगातार कम हो रहा है। हालांकि पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन के माथे पर बल है। प्रशासन ने शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया है।