मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 48 वें जन्मदिन पर शुक्रवार को विविध आयोजन किए गए। कहीं मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया तो कहीं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
हिदू युवा वाहिनी की ओर से टीडी कालेज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर हवन पूजन किया गया। इसके बाद जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरित किया गया। जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के 48वें जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ता एक-एक पौधा लगाएंगे।
बैरिया : मधुबनी स्थित मां काली मंदिर में पूजन -अर्चन व हवन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन, मधुबनी, रानीगंज बाजार में कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क वितरण किया गया। वहीं कोटवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर व बैरिया ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया गया। रेवती : स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर हवन पूजन,मास्क वितरण के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सुखपुरा : विश्व हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षित करने के लिए तुलसी का पौधा वितरित किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हिदू युवा वाहिनी के संयोजक राकेश सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह आदि रहे।