विकास खण्ड गड़वार के अरईपुर में कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों समेत अन्य संदिग्ध 20 लोंगों का सैंपल बुधवार को लिया गया। कोरोना संक्रमित उक्त युवक 21 मई को अहमदाबाद से घर आया था। दो जून को उसका सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आठ जून को पॉजिटिव आया। चिकित्सकीय टीम ने उक्त युवक के क्लोज कंटेक्ट को चिन्हित कर सैंपल लिया गया।
इधर कस्बा के मिशन रोड निवासी कोरोना संक्रमित युवक ठीक होकर आठ जून को घर आने के बाद कुछ शरारती तत्वों ने कंटेनमेंट जोन के लिए लगाई गई बैरिकेडिग को हटा दिया। इससे आसपास के लोंगों में काफी नाराजगी है। उधर सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक 21 दिनों तक कंटेनमेंट जोन को सील रखना है भले ही वहां का कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो। बैरिकेटिग को हटा देने की सूचना मिली है क्षेत्र को फिर से सील करने का काम किया जा रहा है।