जिले में धार्मिक स्थल, माल, होटल खोलने के संबंध में आठ जून को निर्णय लिया जाएगा। जिन मंदिरों में तैयारी पूरी होगी, खोलने का अनुमति मिल जाएगी। एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया 24 सूत्री चेक लिस्ट अनुसार क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने अपने-अपने क्षेत्र में जांच रविवार को शुरू कर दी। मजिस्ट्रेट ने कुछ मंदिरों, होटल आदि के निरीक्षण की अपनी रिपोर्ट देर रात सौंप भी दी।
इन सभी पर सोमवार सुबह निर्णय लिया जाएगा। इसमें जिस परिसर की व्यवस्था पर्याप्त होगी, खोलने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बाबा दरबार मंगलवार को खुल जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के संबंध में सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि निर्देश अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व्यवस्था परखेंगे।
विश्वनाथ मंदिर में लगा सेंसरयुक्त सैनिटाइजेशन यंत्र
सर्वाधिक दर्शनार्थियों वाले विश्वनाथ मंदिर में थर्मल स्कैनर से लेकर गोला बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। सेंसरयुक्त तीन सैनिटाइजर लगाए गए हैैं। इसके नीचे आते ही हाथ सैनिटाइज हो जाएगा। हालांकि कई मंदिरों में थर्मल स्कैनर की बाधा सामने आ रही है। मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में सामने आया कि सभी के लिए इस पर महंगा व्यय तत्काल संभव नहीं है।