जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। मंगलवार को दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं। सीएमओ डॉ. एक मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोरखपुर लैब से प्राप्त हुई दो रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति माहुल अहरौला और दूसरा व्यक्ति मेंहनगर का निवासी है। बताया कि सभी को एल-1 हास्पिटल डेंटल कॉलेज इटौरा चंडेश्वर में भर्ती कराया गया है। संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हीं कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।
दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलने के साथ संख्या कुल 121 पहुंच गई है। दो पहले के मृत कोरोना संक्रमित और 12 स्वस्थ हो जाने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है। एक्टिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर और एल-1 हास्पिटल इटौरा चंडेश्वर में आइसोलेट कराया गया है। उधर, जिले से अब तक कुल 3344 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 2499 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें 2479 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 745 रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।