उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनितों की काउंसिलिग बुधवार से शुरू हुई। जूनियर हाईस्कूल जाफरपुर में सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। कार्यालय खुलने के बाद प्रभारी बीएसए खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ पहुंचे। अभ्यर्थी रजिस्टर पर अपनी हाजिरी दर्ज करने में लगे रहे। इस बीच शारीरिक दूरी के मानकों की धज्जियां उड़ते दिखाई पड़ी। दो मीटर की बात तो दूर लोगों में एक फिट की भी दूरी नहीं थी।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ राय ने बताया कि पहले दिन करीब 400 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग हुई। दोपहर बाद सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश पर सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए विभागीय आदेश-निर्देश मिलने के बाद उक्त स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा।
उधर कोर्ट द्वारा काउंसलिग प्रक्रिया पर रोक लगाने की सुगबुगाहट आने के बाद उत्साहित अभ्यर्थियों में बेचैनी छा गई। दिनभर कि उहापोह की स्थिति बनी रहने के बाद काउंसिलिग स्थगित कर दी गई। जिससे अभ्यर्थियों की उम्मीदों को झटका लगा। पहले दिन काउंसिलिग में 700 से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे।