आदर्श रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन बुधवार को ताप्तीगंगा ट्रेन से लगभग 92 यात्री सूरत के लिए रवाना हुए। छपरा से चलकर सूरत को जाने वाली 09046 अप ताप्तीगंगा एक्सप्रेस दोपहर करीब 12.30 बजे स्टेशन पर पहुंची। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई थी। स्टेशन परिसर में ज्यादा भीड़ देख अनाउंसमेट कर कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को छोड़ बाकी लोगों को बाहर निकाला गया।
सूरत जाने वाली ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों के लिए यहां पर सुबह से ही लोग बिना चेक कराए ही आकर बैठ गए थे। जबकि यात्रियों को गाड़ी आने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही परिसर में प्रवेश करना था। परिसर में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं थी। रेलवे प्रशासन ही अपने कर्मियों से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लगभग 11.30 बजे से ट्रेन आने के पहले तक सभी यात्रियों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ट्रेन आते ही लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठने के लिए चल दिए। ट्रेन पांच मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो गई।