लॉकडाउन के चलते 20 मार्च से परिवहन कार्यालय बंद कर दिए गए थे। छूट मिलने के बाद वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, फिटनेस, परमिट आदि का काम शुरू हुआ लेकिन ड्राइविग लाइसेंस की प्रक्रिया रोकी गई थी। शासन के निर्देश पर ड्राइविग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी लर्निग लाइसेंस को पक्का करने का काम किया जा रहा है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डा. आरएन चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जिन लोगों ने लर्निग लाइसेंस को पक्का बनाने के लिए स्लॉट बुक किया था उनका मुख्यालय से स्लॉट निरस्त कर दिया गया। अब ऐसे लोग फिर से स्लॉट बुक कराकर लर्निग लाइसेंस को पक्का करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी पुराने लाइसेंस को रीनिवल एवं नया लाइसेंस का काम नहीं हो रहा है। इनको छोड़ सभी कार्य पहले की तरह शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन में 200 लर्निग लाइसेंस को परमानेंट करने का काम किया जा रहा है।