वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शासन-प्रशासन की तरफ से लगातार मास्क लगाने सहित लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके लोग कोरोना से बचाव के लिए संजीदा नहीं हो रहे हैं। मास्क लगाने को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में है। पब्लिक पुलिस के भय से ही मास्क लगाती है। डीएम व एसपी मास्क को लेकर लगातार हिदायत दे रहे हैं लेकिन पब्लिक है कि मानती ही नहीं है। थोड़ी सी शिथिलता हुई नहीं कि लोग स्वस्थ्य जिदगी से बेखबर हो जाते हैं।