किसानों का गेहूं खरीदने के लिए अब क्रय केंद्र उनके घर-घर जाएगा। इसके लिए शासन ने क्रय केंद्र प्रभारियों को 30 जून तक गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। पूरे जून माह अभियान चलाकर क्षेत्र के सभी किसानों के गेहूं खरीदे जाएंगे।
शासन की मंशा के अनुरूप जो किसान किसी कारणवश अपने गेहूं की बिक्री सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं कर पाए हों उनका गेहूं अब घर-घर जाकर खरीदा जाएगा। इसके लिए केंद्र प्रभारी को लगाया गया है, ताकि वह गेहूं की खरीद हर हाल में करें। इसके लिए खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने विभागों को आदेशित किया है। साधन सहकारी समिति खरसहन कला के क्रय केंद्र प्रभारी दिनेश सिंह ने फुलेश गांव में किसान राम आसरे यादव के घर जाकर 55 क्विटल व खरसहन कला गांव निवासी सुरेश मौर्या से उनके घर जाकर 15 क्विटल गेहूं की खरीद किया। उन्होंने बताया कि अन्य गांव के किसान जिनका गेहूं मजबूरी में क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए नहीं आया है, उन्हे चिह्नित कर उनके घर जाकर खरीद अवश्य की जाएगी। इससे किसान को लाभकारी मूल्य मिल सके।