तहसील फूलपुर के बिलारमऊ गांव निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह मुंबई से 13 मई को घर आया था। फूलपुर तहसील क्षेत्र में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला, सीएचसी प्रभारी डा. रामाशीष यादव, अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद तिवारी गांव पहुंचे और सील करा दिया। एसडीएम ने बताया कि फूलपुर में छह , अहरौला में तीन और पवई ब्लाक में दो गांव सहित पूरे फूलपुर तहसील क्षेत्र में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने बताया कि युवक को मेडिकल कालेज चक्रपानपुर भेज दिया गया है। उसके पूरे 16 स्वजनों सैंपल लिया जाएगा। परिवार के सभी 16 सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। डा. आरबी वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज शाही, लेखपाल शैलेश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, प्रधान गुड्डू चौरसिया, अभिनंदन , जयहिद चौरसिया, पारस यादव, अनिल यादव थे।