दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। सीएम केजरीवाल रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत बता रहे हैं। कोरोना के लक्षण जैसी शिकायत के कारण अब उनको कोरोना टेस्ट करवाना होगा। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्ट होगा। इधर एहतियात के कारण सीएम की कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई है। वहीं, सीएम केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
दिखे शुरुआती लक्षण
बता दें कि कोरोना के लक्षण में बुखार आना और गले में खराश की शिकायत सबसे पहले लक्षणों में एक है। यही लक्षण केजरीवाल में अभी फिलहाल शुरुआती तौर पर दिख रहे हैं। हालांकि, बीमारी के लक्षण के बाद खुद उन्होंने अपने को आइसोलेट कर लिया है। अब कोरोना टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सामान्य बुखार है या कोरोना से जुड़ा है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है।
अहम बैठक में विस्तार से होगी चर्चा
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है जिसमें वह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि क्या दिल्ली में कोरोना महामारी सामुदायिक फैलाव तो नहीं शुरू हो गया है। अगर इस बाबत मीटिंग होती है तो इसमें एलजी, सीएम, मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर संग कई अहम लोग होंगे।