नैनी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करने के बाद शव कब्जे में ले लिया। वहीं वृद्धा के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम न कराने की मांग पुलिस से की।
पोस्टमार्टन न कराने का प्रार्थनापत्र दिया
नैनी के चक गरीबदास के रहने वाले संतलाल सीओडी कर्मी थे। उनकी मौत के बाद 80 वर्षीय पत्नी चमेला देवी को पेंशन मिलती थी। चमेली देवी बेटे और बहू के साथ गांव में ही रहती थी। शनिवार की सुबह वह घर से किसी काम के लिए निकली थी। चक गरीबदास गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद जुटे लोगों ने चमेली की पहचान कर ली। जानकारी होने पर परिवार के वाले वहां पहुंच गए। तब तक सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। चमेली के पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को पोस्टमार्टन न कराने का प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने तहकीकात करने के बाद कागजी कार्रवाई की।