मई के शुरुआती हफ्ते में मौसम आज से एक बार फिर पलटी मारने जा रहा है। देर शाम से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं और यह तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। चार-पांच मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी मे अंधड और बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर इस दौरान तेज बारिश हो सकती है। मौसम के इस बदलाव से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका भी है। मौसम विभाग और निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार आज देर शाम मैदानों के मौसम में बदलाव का नया दौर शुरू होगा, जो सात मई तक जारी रहेगा। इसमें चार और पांच मई को वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मौसमी गतिविधियां चरम पर रहेंगी।
बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान
श्रावस्ती,बलरामपुर और सुलतानपुर में बरसात ने से गेहूं की पकी फसल तो खराब हुई ही मेंथा व अन्य फसलें भी चौपट हो गईं। श्रावस्ती में सुबह से तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बरसात से गेहूं व आम की फसल को नुकसान हुआ है। खेतों में मड़ाई के लिए पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है। जिससे गेहूं के दाने खराब होने की आशंका है। किसानों का कहना है कि ऐसी हालत में गेहूं फसल की लागत भी आना मुश्किल है। मेंथा के किसानों को भी बरसात से काफी नुकसान हुआ है। खेतों में अधिक पानी भर जाने से मेंथा की फसल खराब होने की आशंका है। कई किसानों ने पंपिंग सेट से खेतों के पानी को बाहर निकाला। इसके अलावा लौकी,तोरई जैसी सब्जी उगाने वाले किसानों को भी नुकसान हुआ है।
बलरामपुर में भी मूसलाधार बरसात से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकांश किसानों ने गेहूं फसल मड़ाई के लिए खेत में छोड़ रखा था। तेज वर्षा से खेत खलिहान में जलभराव हो गया जिससे गेहूं की फसल भीग गई है। किसानों का कहना है कि भीगी फसल को सुखाने में दो से तीन दिन लग जाएंगे। वहीं गेहूं के दाने भी खराब हो जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार बताते हैं कि जिले में करीब 20 प्रतिशत किसानों के गेहूं फसल का नुकसान हुआ है। सुलतानपुर में भी बारिश होने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल भीग गई है। इससे किसान बेहद परेशान हैं।