Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मनरेगा में लापरवाही पर तीन ब्लाक के बीडीओ को चेतावनी, पचास हजार मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार का लक्ष्य


मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारियों के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। औसतन 50,000 मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास की द्वितीय व तृतीय किस्त जारी करने की ब्लॉकवार समीक्षा, शौचालय निर्माण व ग्राम पंचायत में होम क्वारंटाइन किए गए प्रवासी श्रमिकों के संबंध में हुई समीक्षा में कई की लापरवाही पकड़ी गई।

मनरेगा की समीक्षा में चिरईगांव, हरहुआ व काशीविद्यापीठ में अपेक्षित प्रगति न होने पर सीडीओ ने संबंधित ब्लाक के विकास अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। समीक्षा में आराजीलाइन, चोलापुर व सेवापुरी की प्रगति भी बहुत अच्छी नहीं निकली। मुख्य विकास अधिकारी ने इनके खंड विकास अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायत वार समीक्षा करने एवं जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य कराए जाने में शिथिलता बरती जा रही है उनके ग्राम सचिवों, तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों के प्रति कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

काम का अभाव
खंड विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कई स्थानों पर नया काम शुरू करवाने से पहले भूमि की पैमाइश करवाने में राजस्व विभाग का सहयोग दिलवाया जाए। साथ ही, छोटी ग्राम पंचायतों में काम का अभाव होने की भी बात बताई गई। यह भी बताया गया कि एक ही कार्यस्थल पर बहुत ज्यादा संख्या में श्रमिकों की भीड़ एकत्रित हो जाती है जिस कारण कार्य शुरू करवाने में कई व्यावहारिक दिक्कतें आती है। ग्राम रोजगार सेवकों के साथ अभद्रता, विवाद की स्थितियां भी उत्पन्न होती हैं। 

मुख्य विकास अधिकारी ने योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायतों में श्रमिकों की संख्या के अनुसार एक से अधिक कार्य चिह्नति कर कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए।जनपद के उप जिलाधिकारियों को पैमाइश के संबंध में शीघ्रता पूर्वक राजस्व कर्मचारी भेजकर पैमाइश करवाने हेतु भी निर्देशित किया जिससे कार्य प्रारंभ करवाने में विलंब न हो। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन ग्रामों में नियमित रूप से प्रवासी मजदूरों के साथ वार्तालाप करने एवं निगरानी समिति की कार्य प्रणाली की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad