कोरोना वायरस की वजह से बंद पड़ी सर्जरी के लिए ओपीडी अब शुरू होगी, लेकिन सामान्य ओपीडी अभी स्थगित रहेगी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी और आकस्मिक चिकित्सीय सुविधाएं तो पहले ही शुरू कर दी गई थीं। अब सरकारी अस्पतालों में इंन्फेक्शन प्रिवेन्ट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑपरेशन भी शुरू होंगे। सिलसिले में रविवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी डीएम, सीएमओ और अस्पतालों के सीएमएस को आदेश जारी कर दिए हैं।
इसके साथ जिला पुरुष-महिला सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और निजी अस्पतालों में रेबीज व टीकाकरण की सुविधाएं, टीबी के रोग की जांच एवं उपचार, एचआईवी की जांच एवं इलाज, जिला अस्पतालों व सीएचसी पर चलाए जाने वाले असाध्य रोग केन्द्र, गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज, दो साल तक के बीमार बच्चों की जांच व इलाज। इसके लिए सरकारी एम्बुलेंस 102 प्रयोग ज्यादा किया जाए। गर्भ समाधान व नसबंदी की सुविधा व डायग्नोस्टिक इमेजिंग व लैबोरेट्री भी शुरू होगी।