गाजीपुर: नोएडा में रहने वाले रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शासन के निर्देश पर मेडिकल टीम ने मुहम्मदाबाद व शादियाबाद से दो महिलाओं को लाकर जहां रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया है वहीं इन दोनों समेत 34 का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा है। इन सबके बीच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सतर्कता के साथ जहां सावधानी बरती जा रही है, वहीं पल-पल की रिपोर्ट पर भी नजर रखी जा रही है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम लगातार चिन्हित इलाकों के लोगों को सूचीबद्ध तरीके से लाकर क्वारंटाइन करने के साथ जांच कर रही है, वहीं स्वैब भी जांच के लिए वाराणसी भेजी जा रही है। इधर, शासन की ओर से मुहम्मदाबाद व शादियाबाद में रहने वाली दो परिवार के एक रिश्तेदार को नोएडा में कोरोना पाजिटिव व लॉकडाउन से पूर्व संपर्क में आने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहुंची टीम ने दोनों महिलाओं की ट्रेवल हिस्ट्री जानने बाद उन्हें एंबुलेंस से रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर लाया। जहां से स्वैब वाराणसी के लिए भेजा गया।