Samsung जहां M सीरीज में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, वहीं अब पुराने स्मार्टफोन को भी नए वेरिएंट में उपलब्ध करा रहा है। आज कंपनी ने Galaxy M31 का 8GB रैम वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके बाद अब यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Galaxy M31 की खासियत इसमें दी गई 6000mAh की दमदार बैटरी है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस फोन में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी।
Samsung Galaxy M31 की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy M31 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। नया वेरिएंट कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। लेकिन अभी इसकी उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। साइट पर नोटिफाई मी का विकल्प मौजूद है। वहीं फोन के अन्य वेरिएंट की कीमत पर नजर डालें तो 6GB + 64GB मॉडल कीमत 16,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M31 में पावर बैकअप के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह फोन Exynos 9611 octa-core चिपसेट पर काम करता है।