कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच यह खबर राहत देने वाली है। कोरोना वायरस से जंग लडऩे वाले नौ मरीजों ने यह जंग जीत ली है। खास बात तो यह है कि इस जंग में 11 दिन की बच्ची भी शामिल है जो कोरोना से संक्रमित थी। इन सभी को एसआरएन और कोटवा सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें अलोपीबाग के लैब टेक्नीशियन, सैदाबाद के प्रधानपति व प्रधान पुत्र, इंजीनियर के भाई की पत्नी व अन्य शामिल हैं। सभी को अस्पताल से जाते समय डॉक्टरों ने पुष्पवर्षा की और उन्हेंं स्वस्थ होने की बधाई भी दी।
कोराेना वायरस से संक्रमित महिला का 12 मई को हुआ है प्रसव
12 मई को प्रतापगढ़ की एक कोरोना संक्रमित गर्भवती का एसआरएन अस्पताल में प्रसव कराया गया था। जांच में नवजात की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गई थी। नवजात समेत मां का इलाज एक ही वार्ड में चल रहा था। अब नवजात की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह अलोपीबाग के लैब टेक्नीशियन, लूकरगंज के इंजीनियर के भाई की पत्नी, सैदाबाद के प्रधानपति व प्रधान पुत्र व एक अन्य युवक में भी कोरोना पाजिटिव पाया गया था। शनिवार को लगातार इनकी रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने पर इन लोगों को डिस्चार्ज किया गया।