गाजीपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन खासकर पुलिस महकमा पूरी तरह से तत्पर है। न सिर्फ खुद यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पूरे दिन लंका, रौजा, भुतहियाटांड़ चौराहा सहित प्रमुख स्थलों की निगरानी करते रहे, बल्कि लोगों को समझाते और हिदायत भी देते रहे। उन्होंने 66 दो पहिया वाहनों का चालान किया तो दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किए। कइयों को समझाया भी कि यह सुरक्षा खुद उनकी सेहत के लिए है। शहर के बाजारों में भ्रमण कर कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने भी लोगों को शारीरिक दूरी का पालन न करने पर कार्रवाई की हिदायत दी।
मुहम्मदाबाद: लाकडाउन-3 शुरू होने के बाद अधिकारी अभी विशेष रियायत बरतने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। उनका मानना है कि जिन तरह दुकानों पर अचानक भीड़ दिखाई देने लग रही है उससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। नगर में पूर्व की तरह मंगलवार को सुबह दुकानें खुलीं। बाजार में काफी भीड़भाड़ दिखी। पुलिस दुकानदारों तक पहुंचकर शारीरिक दूरी का पालन कराने का दिशा निर्देश देती रही। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव मयफोर्स बाजार में घूमकर दुकानदारों को निर्देशित किए कि आवश्यक वस्तुओं की एक-एक दुकान एक दिन के अंतराल पर खुलेगी। इसके लिए दुकानदार आपस में तय कर लें कि किसकी दुकान किस दिन खोला जाना है। इस समय बैंकों में धन निकालने वालों की काफी भीड़ हो रही है। बाइक व चार पहिया वाहनों से फ्लैग मार्च