राजधानी में शनिवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें दुल्हिन बाजार के तीन, आलंमगंज के दो और मालसलामी व बख्तियारपुर के निवासी संक्रमित हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव में 27 साल की महिला के साथ 68, 64, 45, 48, 26, 21 साल के पुरुष हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। बाढ़ के तीनों संक्रमित वंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा क्वारंटाइन किए गए थे। तीनों प्रवासी मुुंबई, हावड़ा और जामनगर से लौटे थे।
शुक्रवार को मिले थे आठ
विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को अथमलगोला के सात और धनरुआ के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी युवकों की उम्र 18 से 35 के बीच है। वहीं दानापुर सैनिक हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती की रिपोर्ट को भी शुक्रवार को शामिल किया गया है। शुक्रवार को 70 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अबतक जिले में 3,568 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 3,115 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 267 जांचों की रिपोर्ट आनी बाकी है।