लॉकडाउन का तीसरा चरण पूरे देश के साथ ही वाराणसी में भी चार मई सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें नई समय सारिणी के अनुसार खोली जाएंगी। फिलहाल वाराणसी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केवल दवा और दूध की ही दुकानें खुल रही हैं। इनके लिए भी क्रमश: चार और एक घंटे का समय निर्धारित है। डीएम के अनुसार दवा और दूध के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सोमवार से खोली जाएंगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी शहर में चार मई सोमवार से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए नई समय सारणी बनाई जा रही हैं। इन्हें शासन से जारी निर्देशों के अनुसार ही निर्धारित किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं की रिटेल के साथ ही थोक आपूर्ति वाली दुकानें भी सोमवार से खोली जाएंगी।
विशेश्वरगंज गल्ला मंडी भी सोमवार से खुलेगी। इसमें लगभग 900 सेमी होलसेल की दुकानें सोमवार बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी और 160 पूरी तरह थोक वाली दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को खुलेंगी। यह मंडी रविवार को पूरी तरह बंद रहेगी। दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 के बीच खुलेंगी। इस मंडी में केवल रिटेल वाले दुकानदार ही खरीदारी करने आ सकेंगे।