बक्सर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद आम लोग इससे अंजान और लापरवाह बने हुए हैं। इसका नजारा प्रखंड के र्चिचत धरहरा बाजार में देखने को मिला। जहां सोशल डिस्टेंस से बेखौफ सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़ से मेला का ²श्य बना हुआ था। विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा आम जनता से लॉकडाउन से लगायत अनेक सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए लगातार अपील के साथ सख्ती दिखाई जा रही है।
बावजूद, लोगों के मनमानी पूर्ण रवैये से सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ रही है। जबकि, इस बाजार से नया भोजपुर की दूरी महज चार किलोमीटर है। धरहरा बाजार में रोज सुबह दर्जनों गांवों के किसान सब्जी की बिक्री के लिए पहुंच जाते हैं, वहीं सैकड़ों लोग भी खरीदारी करने आ जाते हैं।