चुनार: नगर पालिका परिषद चुनार के बजट बैठक स्थगित किए जाने के बाद दोपहर में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। सभासदों का आरोप था कि पालिका प्रशासन द्वारा लगातार जनता द्वारा चुने गए सभासदों को अपमानित किया जाता है। मौके पर पहुंचे एसडीएम जंगबहादुर यादव व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने सभासदों की मांगे सुनी। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के संबंध में डीएम को अवगत करा देंगे। सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि पालिका प्रशासन द्वारा अपने सुधार नहीं लाया गया तो 26 मई का धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी जिसमें इस वित्तीय वर्ष के लिए आय-व्यय का बजट पेश किया जाना था। जिसकी सूचना 25 सभासदों को भेजी गई थी। सूचना के साथ आय-व्यय का विवरण न भेजा जाना सभासदों को अखर गया और सभी ने एकजुट होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते बैठक स्थगित कर दी गई। इसके बाद पालिका कार्यालय पहुंचे सभासदों ने अपने अधिकारों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और अपने कार्यालय में मौजूद चेयरमैन मंसूर अहमद से भी कहासुनी की। जिसके बाद चेयरमैन चले गए और सभासद उग्र हो गए तथा जेई जल कार्यालय के सामने प्लास्टिक का कूलर पटक कर तोड़ दिया गया।