कोरोना वायरस के संक्रमण में लम्बे लॉकडाउन के कारण अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे 847 अप्रवासी कामगार विशेष ट्रेन से महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ पहुंचे। इन सभी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद एक स्वर से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की।
नासिक रोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ पहुंचने वाले इन सभी अप्रवासी श्रमिकों का मेडिकल चेपअप किया गया। स्कैनिंग के बाद इन सभी को रेलवे स्टेशन प्रांगण में ही नाश्ता का पैकेट प्रदान किया गया। इस दौरान रेलवे व जिला प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें काफी मुस्तैद थीं। इन सारी प्रक्रिया के बाद इन सभी को विशेष बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। जहां पर यह सभी लोग 14 दिन पर क्वारंटाइन होम में रहने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन 02121 के यहां चारबाग रेलवे स्टेशन निर्धारित समय से सात मिनट पहले पहुंची ट्रेन के रुकते ही 42 दिन बाद रेल कर्मी भी काफी उत्साहित थे। रेल कर्मियों ने प्लेटफॉर्म नम्बर एक को बिल्कुल चमका दिया था। रेलवे स्टाफ भी इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रमिकों को बीच-बीच में सतर्क कर रहे थे।