गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव में सोमवार की रात पति ने पत्नी माया (33) के सिर पर रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्जकर हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे से बात करती है।
करंडा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी माया की शादी वर्ष 2007 में महाराजगंज के संजय कनौजिया से हुई थी। दोनों के बीच दो बच्चे एक लड़की व लड़का भी हैं। आरोपित पति मर्चेट नेवी में तकनीकी इंजीनियर के पद पर तैनात है। वह बीते फरवरी माह में छुट्टी लेकर घर आया था, लॉकडाउन के कारण वह वापस नहीं जा सका। देर रात दोनों में किसी से बात करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित संजय ने लोहे की रॉड से माया के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह अचेत हो गई। परिजनों के मुताबिक बीच-बचाव को पहुंची मां चमेली भी घायल हो गई। आननफानन परिजन माया को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता मौके पर पहुंचे।