गाजीपुर: हाइरिस्क प्रांतों से जनपद लौटे दो प्रवासियों की रिपोर्ट शनिवार की शाम कोरोना पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया। हालांकि दोनों प्रवासी क्वारंटाइन सेंटरों में आइसोलेट थे। मेडिकल टीम इन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल लेकर रवाना हो गई। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 हो चुकी है, जबकि एक्टिव मामले 68 पहुंच चुके हैं। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आए 70 का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया।
मनिहारी ब्लाक के आगापुर पारा गांव का एक व दुल्लहपुर के रेवरिया का प्रवासी मुंबई से बीते 18 मई को जनपद लौटे थे। ये सभी घर न जाकर सीधे अपनी जांच कराने क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। जहां मेडिकल टीम ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए आइसोलेट करने के बाद बीते 19 मई को स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेज दिया। शाम में दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मुहम्मदाबाद उपचार के लिए ले जाया गया। इस संबंध में जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दोनों पाजिटिव मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद ले जाया गया है।