गाजीपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य पुन: शुरू होने में वित्तविहीन शिक्षकों की ओर से उत्पन्न किया जा रहा गतिरोध समाप्त होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) ने सोमवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे कापियों का मूल्यांकन कार्य करेंगे ताकि छात्र- छात्राओं का भविष्य खराब न हो। संघ के प्रदेश महामंत्री एवं संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जियारत हुसैन ने सभी वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारियों से मूल्यांकन करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारी इस संकट कि घड़ी में सरकार व विभाग के आदेश के साथ खड़ा होंगे। सीताराम यादव, अजय कुशवाहा, श्यामलाल, बीके चौहान, अमरजीत राजभर, कोमल कुशवाहा, वीरबहादुर सिंह आदि रहे।
गाजीपुर: छात्रों के भविष्य के लिए करेंगे मूल्यांकन
मई 04, 2020
0
Tags