गाजीपुर: दिल्ली से जनपद आए 11 जमातियों व उनके खिदमत में लगे 13 लोगों को रविवार की देर शाम छावनी लाइन स्थित अस्थाई जेल भेज दिया गया। इन सभी को शम्मे हुसैनी अस्पताल में रखने के साथ लगातार मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही थी। सभी न्यायिक अभिरक्षा में यहीं हैं। गत 14 मार्च को 11 जमाती शहर के मरकजी मस्जिद आए थे। यहां तीन दिन रुकने के बाद दिलदारनगर रवाना हो गए थे। इस दौरान लॉकडाउन की घोषणा के बाद बीते 30 मार्च की रात देहरादून व सहारनपुर जाने के लिए जमाती दिलदारनगर से आटो से नगर के महुआबाग स्थित मस्जिद में आए थे।
31 मार्च को इनके छिपने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा था, जिसमें एक कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद हरकत में आई जिला प्रशासन की टीम ने इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वैब की जांच शुरू करा दी, जिसमें कोरोना पाजिटिव की संख्या पांच पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया कि जमातियों व उनके खिदमत में लगे सभी 24 लोगों को अस्थाई जेल भेज दिया गया है।