गाजीपुर: गोमती नदी पर स्थित रेलवे पुल को पार करते लोगों की खबर को दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से 'जान जोखिम में डाल पार कर रहे पुल' शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए पुल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। औड़िहार जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस बल लगातार रेल लाइनों पर निगरानी कर रहा है।
रेलवे पुल पर आवागमन की सूचना मिलते ही गोमती के रेलवे पुल सहित रेल ट्रैक पर निगरानी और जांच पड़ताल सख्त कर दी गयी है। गैर प्रांत से जनपद में आने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेलते हुए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके अपने मंजिल के करीब पहुंचे लोग वापस भेजने पर पुलिस के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाने लग रहे हैं और वापस जाने के नाम पर कांप जा रहे हैं।