गाजीपुर: लॉकडाउन के कारण 11 फीसद ही लोगों ने इस माह ऑनलाइन बिजली का बिल जमा किया है। नगर में कुल करीब 25 हजार उपभोक्ता हैं जिसमें केवल 2621 सौ ने भी इस माह बिजली का बिल जमा किया है। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने ऑनलाइन बिल जमा किया है विद्युत विभाग ने उनके प्रति आभार जताया है।
विभाग ने लोगों से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया था। इसके लिए उपभोक्ता विभिन्न एप डेबिट, क्रेडिट एवं मास्टर कार्ड, इंटरनेट बैंकिग, ई-वायलेट, पेटीएम, गूगल पे एवं फोन पे आदि विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर अपने बिल का भुगतान कर सकते थे। अप्रैल में जनपद के शहरी क्षेत्र के 2621 उपभोक्ताओं ने मार्च एवं अप्रैल के विद्युत बिल का भुगतान ऑनलाइन किया गया है।
जब तक लॉकडाउन है तब तक उपभोक्ता ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही आम जनता से आह्वान किया जाता है कि सभी उपभोक्ता लॉकडाउन का तत्परता से पालन करें और घर बैठे ऑनलाइन बिल का भुगतान करते रहें ताकि विभाग की राजस्व वसूली में कोई बाधा उत्पन्न न हो और जिले की विद्युत व्यवस्था सु²ढ़ रूप से चलती रहे।