गाजीपुर: नगर में बने आठ नए क्वारंटाइन सेंटर को नगरपालिका सैनिटाइज करेगा। जिलाधिकारी की ओर से इन सेंटर को सैनिटाइज व साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वालों को रखा जाएगा। इससे पूर्व नगर में कुल पांच क्वारंटाइन सेंटर बने हुए थे।
नगर में बाहर से आने वालों के लिए फिर से न क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसमें रायल पैलेस, गीतांजली पैलेस, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय, पीजी कालेज, आरएसइटीआइ परिसर आरटीआइ चौराहा, शेल्टर हाऊस आरटीआइ चौराहा , लूर्दस कान्वेंट बालिका एवं अभिनव सरस्वती इंटर कालेज को बनाया गया है। इसे नगरपालिका की ओर से कई चरणों में क्वारंटाइन किया जाएगा।
नए बने सभी क्वारंटाइन सेंटर को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए उनको जिला प्रशासन से निर्देश जारी किए जा चुके हैं।