गाजीपुर: जसदेवपुर में शरारती तत्वों के उत्पात से एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अराजक तत्वों का अड्डा बन गए हैं। वर्ष 2018-19 में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत लगभग पांच लाख रुपये खर्च कर विद्यालय के कक्षों, दरवाजों की मरम्मत के अलावा शौचालयों व चहारदीवारी के साथ ही एक मुख्य दरवाजे का भी निर्माण कराया गया। विद्यालय का यह सौंदर्य कुछ लोगों को रास नहीं आया। शरारती तत्व गेट का ताला तोड़ने लगे और उसके बाद अब तो गेट में लगे लोहे की सरिया को भी तोड़ दिया है।
शरारती तत्वों की दबंगई से विद्यालय का गेट व उसके विपरीत दिशा में बना छोटा दरवाजा कभी बंद नहीं होता और शरारती तत्व उस परिसर का उपयोग जानवरों को चराने, फसलों को रखने सहित अन्य निजी कार्यो में करते हैं। विद्यालय परिसर में मिट्टी भरवाकर परिसर में हो रहे जलजमाव की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया गया, लेकिन अराजकतत्व विद्यालय का कुछ न कुछ नुकसान करते रहते हैं। प्रधानाध्यापक मिथिलेश राय ने कहा कि वह बार-बार इसकी शिकायत विभाग तथा पुलिस में कर चुके हैं, बावजूद कोई कार्रवाई न होने से शरारती तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है।