दिलदारनगर: स्थानीय बाजार में एक चिकित्सक के यहां बीते 21 मार्च को इलाज और डाइग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने वाले रोहतास जनपद के डेहरी ऑनसोन में तैनात जीआरपी प्रभारी का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना पाकर जिला प्रशासन सकते में आ गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने चिकित्सक सहित उनके परिवार के पांच और डाइग्नोस्टिक सेंटर के सात कर्मचारियों को जिला मुख्यालय के रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में बने आइसोलेशन सेंटर में जांच के लिए भेज दिया।
बिहार प्रांत कर कैमूर जनपद स्थित एक गांव निवासी जीआरपी प्रभारी रोहतास जनपद के डेहरी ऑनसोन में तैनात हैं। तबीयत खराब होने पर वह बीते 21 मार्च को बाजार स्थित एक चिकित्सक के यहां उपचार और डाइग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड की जांच भी कराए थे। इसके बाद वह अपने घर चले गए और ड्यूटी करने लगे। एक माह बाद फिर तबीयत खराब होने पर बिहार की मेडिकल टीम ने उनकी जांच रिपोर्ट भेजी तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया।
इसकी जानकारी कैमूर से गाजीपुर जिलाधिकारी को मिली कि जीआरपी प्रभारी 21 मार्च को दिलदारनगर में उपचार और जांच कराए थे। जिलाधिकारी ने चिकित्सक और डाइग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने सभी 12 लोगों को जांच के लिए भेज दिया।