गाजीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यस्था पर चिता जताई है। आरोप लगाया कि गत एक पखवारे के अंदर तमाम हत्याएं हो चुकी हैं। साथ ही एटा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याएं हुई और बुलंदशहर के एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं की हत्या से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।
अपराधियों में कोई डर एवं भय व्याप्त नहीं है और अपराध की घटनाएं तेजी से प्रदेश में बढ़ी हैं। वहीं प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के विधायक नफरत का बीज बो रहे हैं। इस समय पूरी दुनिया एवं देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और हमारा देश इस महामारी से निपटने में एकजुटता से सामना कर रहा है। ऐसे में उन्होंने मांग की कि प्रदेश में हो रहे अपराधों की सरकार की निष्पक्ष जांच करावें एवं कोरोना महामारी से लड़ने में एकजुटता का प्रदर्शन हो।