गाजीपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्यांकन कार्य आज से पुन: शुरू हो रहा है। इसके लिए सोमवार की शाम तक सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्र हैं जिस पर 12 सौ परीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। सभी केंद्रों की सफाई के साथ उन्हें सैनिटाइज भी किया गया। मूल्यांकन के दौरान सभी शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया गया है।
कोरोना महामारी के चलते कापियों का मूल्यांकन कार्य बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इससे अभी तक परीक्षा परिणाम नहीं आ पाया। इसको देखते हुए शासन ने पांच मई से कापियों का मूल्यांकन पुन: शुरू कराने का फैसला लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों को सैनिटाइज कर दिया गया है। परीक्षकों की संख्या सीमित रखी गई है ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके। सभी जगह साबुन आदि की व्यवस्था है।