Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

UP में कोरोना के 2487 मरीज, अबतक 698 ठीक होकर घर पहुंचे


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को राज्य में 159 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2487 हो गई है। वहीं 698 लोग इस इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस महामारी से राज्य में अबतक 43 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1746 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 64 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं 6 जिलों में अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में शनिवार से अस्पतालों में शिशुओं के टीकाकरण का काम शुरू हो गया है। अस्पतालों में टीकाकरण बुधवार और शनिवार को होता है। लॉकडाउन की वजह से जिन बच्चों के टीके लगने में विलम्ब हो गया हो, उन्हें अब तुरंत लगवा लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad