LockDown 3.0: नासिक में मार्च माह से फंसे श्रमिकों के चेहरे पर आज (रविवार) सुकून था। चारबाग स्टेशन पर उतरते उन्होंने खुशी बयां की और सरकार को धन्यवाद दिया कि कम से कम किसी ने तो उनकी सुध ली। रोडवेज सेवाओं से जिलों और घर तक पहुंचाने की प्रदेश सरकार की पहल को श्रमिकों ने जमकर सराहा और शुक्रिया कहा।
प्रतापगढ़ के अनिल कुमार सरोज बताते हैं कि मुश्किल दौर से गुजरे हैं। न पैसा था और न ही राशन। एक माह तक तो किसी तरह काम चला फिर यह कहा गया कि अब कोई और ठिकाना ढूंढ लो जब जरूरत होगी तो फिर बुला लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने ख्याल किया। अब हम अपनों के पास हैं।
कौशांबी राजेश कुमार के मुताबिक, जहां काम करते थे वहां से निकाल दिया गया। खाने-पीने के लाले पड़ गए। न पैसा था और न ही कोई साथ देने वाला। सभी सहमे थे कि क्या होगा। इसी बीच सरकार के ट्रेन चलाने के फैसले से बड़ी राहत मिली। चारबाग में मदद को रोडवेज बसें देख प्रदेश सरकार को बधाई दी।